उच्चतम कोटि और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला कोयला है?

(A) लिग्नाइट
(B) पीट
(C) बिटुमेनी
(D) एंथ्रेसाइट

Question Asked : [SSC CPO Exam, 2007]

Answer : एंथ्रेसाइट

'एंथ्रेसाइट' सर्वोत्तम किस्म का कोयला है। इसमें कार्बन की मात्रा 80 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक, जल का अंश 2 से 5 प्रतिशत तक एवं वाष्प मात्रा 15 से 45 प्रतिशत तक होता है। जलते समय यह धुआ नहीं देता, इसमें ताप भी अधिक होता है। इस कोयले से तापीय विद्युत पैदा करने में राख भी बहुत कम निकलती है। अत: यह तापीय विद्युत पैदा करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। बिटुमन, लिग्नाइट और पीट में क्रमश: इससे कम कार्बन की मात्रा पाई जाती है तथा ये एंथ्रेसाइट की अपेक्षा कम ताप उत्पन्न करते हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uchchatam Koti Aur Sarvottam Gunvatta Wala Koyla Hai