उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं?

(A) पछुआ हवाएं
(B) व्यापारिक पवनें
(C) मानसून पवनें
(D) समुद्री पवनें

Question Asked : UPPSC 1992

Answer : व्यापारिक पवनें

उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवन व्यापारिक पवन है। यह लगभग 30º उतरी और दक्षिणी अशांक्षें के क्षत्रों या उपोष्ण उच्च वायु दाब का कटिबन्धों से भूमध्य रेखीय निम्न वायुदाब कटिबन्धों की ओर दोनों गोलाद्वों में वर्ष पर प्रवाहित होती है। दोनों गोलाद्रो में उपोष्ण उच्च वायु कटिबन्धों से उपध्रुवीय निम्न वायुदाब कटिबन्धों की ओर चलने वाली स्थाई हवा को पछुआ पवन कहा जाता है। मौसम या समय के परिवर्तन के साथ जिन पवनो की दिशा बदल जाती है उन्हें मौसमी पवन कहा जाता है। जैसे–मानसून पवन, स्थल समीर तथा समुद्री समीर।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uchch Daab Shetra Se Bhumadhya Sagar Ki Or Chalne Vale Pavanen Hotee Hain