तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध के समय गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड वेलेजली

Answer : लॉर्ड कार्नवालिस

Explanation : तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध के समय गवर्नर जनरल लॉर्ड कार्नवालिस था। कार्नवालिस के समय में 1790 से 1792 ई. में तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध हुआ। टीपू सुल्तान ने अप्रैल 1790 में त्रावणकोर पर आक्रमण किया। इस आक्रमण का मुख्य कारण टीपू के क्षेत्राधीन कोचीन रियासत पर त्रावणकोर के महाराजा द्वारा अपना अधिकार जताना था। यह राज्य अंग्रेज़ों का मित्र राज्य था। अत: टीपू के आक्रमण के कारण कार्नवालिस उससे रुष्ट हो गया।

1790 ई. में कार्नवालिस ने स्वयं सेना की बागडोर सँभाली और वेल्लूर, बंगलौर पर अधिकार करते हुए श्रीरंगपट्टनम की ओर बढ़ा। कार्नवालिस, मराठा और निजाम की सेना ने टीपू को श्रीरंगपट्टनम के दुर्ग में घेर लिया। अत: टीपू ने श्रीरंगपट्टनम की संधि कर ली। तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के बारे में लॉर्ड कार्नवालिस का यह कथन प्रसिद्ध है कि “बिना अपने मित्रों को शक्तिशाली बनाए हमने अपने शत्रु को कुचल दिया।"
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tritiya Angle Mysore Yuddh Ke Samay Governor General Kaun Tha