ट्राई किस क्षेत्र की नियामक संस्था है?

(A) यातायात
(B) पर्यटन
(C) तकनीकी शिक्षा
(D) दूरसंचार

Question Asked : [UDA/LDA (Pre) 2018]

Answer : दूरसंचार

दूरसंचार सेवाओं के लिए 'प्रशुल्क का निर्धारण/संशोधन सहित दूरसंचारा सेवाएं जो कि पूर्व में केंद्रीय सरकार में निहित थे, को विनियमित करने के लिए संसद के अधिनियम द्वारा 20 फरवरी, 1997 को 'भारतीय दूरसंचार विनियामिक प्राधिकरण' (TRAI) की स्थापना हुई, जिसे भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधिनियम, 1997 कहा जाता है। ट्राई का मिशन है - देश में दूरसंचार सेवाओं के विकास के लिए ऐसी रीति और ऐसी गति से परिस्थितियां सृजित और संपोषित करना, जो भारत को उभरते हुए वैश्विक सूचना समाज में एक अग्रणी भूमिका निभाने के लिए समर्थ बना सके। इसका प्रमुख उद्देश्य एक उचित और पारदर्शी नीति व वातावरण प्रदान करना, जो सभी के लिए समान अवसरों को प्रोत्साहित करना तथा समुचित प्रतिस्पर्धा को आसान ​बनाना है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Trai Kis Kshetra Ki Niyamak Sanstha Hai