तितली का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) मस्का डोमेस्टिका
(B) ऑक्सीमेन्ट टेन्यूफ़्लोरम
(C) एपिस
(D) इक्विस असिनस

scientific-name

Answer : एपिस (Apis)

Explanation : तितली का वैज्ञानिक नाम कुछ नहीं है क्यूंकि तितलियां रोपालोसेरा (Rhopalocera) कीट समूह में आती है। इसकी कई प्रजातियां होती है जिसके कारण हर प्रजाति का एक अलग वैज्ञानिक नाम है। तितली परिवार का वैज्ञानिक नाम लेपिडोप्टेरा (Lepidoptera) है और इनका अध्ययन लेपिडॉप्टेरोलोजी कहलाता है। बता दे कि भारत की सबसे बड़ी ​तितली (Golden Birdwing) का वैज्ञानिक नाम ‘ट्रॉइडस आइकस’ (Troides aeacus) है। अभी हाल ही में ‘मादा गोल्डन बर्डविंग’ को उत्तराखंड के दीदीहाट (Didihat) से जबकि ‘नर गोल्डन बर्डविंग’ मेघालय के शिलांग में ‘वानखर तितली संग्रहालय’ (Wankhar Butterfly Museum) से खोजा गया था। महाराष्ट्र की राजकीय तितली ब्लू मॉरमन कर वैज्ञानिक नाम Papilio Polymnestor है।

सनद रहे कि तितलियों का जीवनकाल बहुत छोटा होता है। ये ठोस आहार न खाकर फूलों का रस पीती हैं। दुनिया की सबसे तेज़ उड़ने वाली तितली का नाम मोनार्च है। जो एक घंटे में 17 मील तक का सफर तय कर लेती है। जबकि दुनिया की सबसे बड़ी तितली जायंट बर्डविंग है, जो सोलमन आईलैंड्स पर पाई जाती है। इस मादा तितली के पंखों का फैलाव 12 इंच से ज्यादा होता है। कोस्टा रीका में तितलियों की 1300 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Titli Ka Vaigyanik Naam Kya Hai