तिलहन फसलों के नाम क्या है?

(A) राई, सरसों
(B) कुसुम, मूंगफली
(C) अंडी, सोयाबीन
(D) उपयुक्त सभी

Answer : राई, सरसों, तीसी, कुसुम, मूंगफली, तिल, अंडी, सोयाबीन, सूरजमुखी इत्यादि

Explanation : तिलहन फसलों (Oliseed crops) के नाम में कुछ अदलहनी एवं दलहनी फसलें आती है, जिनके दाने एवं बीज तेल के प्रमुख स्रोत है। इस वर्ग में राई, सरसों, तीसी, कुसुम, मूंगफली, तिल, अंडी, सोयाबीन, सूरजमुखी इत्यादि प्रमुख है। बता दे कि जिन फसलों से तेल निकाला जाता है उन्हें तिलहन फसल कहते हैं, जैसे– सोयाबीन, मूंगफली, सरसों, सूरजमुखी नारियल, कुसम आदि। क्षेत्रफल की दृष्टि से खाद्यान्न फसलों के बाद तिलहन का ही स्थान है। तिलहन उत्पादन में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tilhan Faslon Ke Naam