टाइगर की लंबाई कितनी होती है?

(A) 8.2 मीटर
(B) 7.2 मीटर
(C) 2.2 मीटर
(D) 9.2 मीटर

Answer : 2.2 मीटर

Explanation : टाइगर की लंबाई 2.2 मीटर होती है। टाइगर यानि बाघ मुख्य रूप से भारत, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, कोरिया, कंबोडिया, बांग्लादेश, इंडोनेशिया इत्यादि देशों में पाया जाता है लेकिन इसी सबसे अधिक जनसंख्या भारत के सुंदरवन के जंगलों में पाई जाती है। बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है और भारत के बाघ को बंगाल टाइगर (Bengal Tiger) के रूप में भी जाना जाता है। यह जंगल में सबसे ताकतवर जानवर माना जाता है। इसके शरीर का रंग पीले और भूरे रंग का मिश्रण है और उसके ऊपर काले रंग की धारियां होती है इसके शरीर के पेट के नीचे वाले हिस्से का रंग और गांव के नीचे वाले हिस्से का रंग सफेद होता है। यह जितना सुंदर दिखता है उतनी ही खतरनाक भी है। जो हिरण, गाय, बकरी, भैंस, चीतल आदि जानवर मारकर खा जाता है। बाघ आमतौर पर जंगल में अकेला ही रहना पसंद करता है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Tiger Ki Lambai Kitni Hoti Hai