थायराइड ग्रंथि कहां स्थित होती है?

(A) Near the heart/हृदय के पास
(B) Athe base of the brain/मस्तिष्क के आधार पर
(C) In the neck region/गर्दन भाग में
(D) Between stomach and duodenum पेट और ग्रहणी के बीच

Answer : गर्दन भाग में

Explanation : थायरॉइड ग्रंथि गर्दन के भाग में स्थित होती है। थायरॉइड ग्रंथि (Thyroid glands) मानव शरीर की सबसे बड़ी और बहुचर्चित अन्तः स्रावी ग्रंथि होती है। यह हमारी गर्दन में श्वासनाल (Trachea) के शीर्ष पर स्थित स्वर यंत्र अर्थात कंठ (Larynx, Sound box, or Adam's apple) के ठीक नीचे, थाइरॉइड एवं क्रिकॉइड उपास्थियों के पार्श्व भागों पर सामने (आधारतल) की ओर फैली एक भूरी लाल सी, H के आकार की द्विपालिक ग्रंथि है। इसका विकास भ्रूण के एन्डोडर्म से होता है। इस ग्रंथि से थाइराक्सिन हार्मोन्स का स्त्रावण होता है जिसकी कमी से जड़मानवा (Cretinism), मिक्सीडिमा (Myxoedema), घेघा (Goitre) आदि रोग हो जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Thyroid Glands Is Located