ठेठ हिंदी में उपन्यास लिखने वाले कौन है?

(A) निराला
(B) प्रेमचंद
(C) प्रसाद
(D) हरिऔध

Answer : हरिऔध

Explanation : ठेठ हिंदी में उपन्यास लिखने वाले अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' जी हैं। इनके प्रसिद्ध उपन्यास ठेठ हिंदी का ठाठ (1899) तथा अधखिला फूल (1907) हैं। उपन्यासकार के रूप में प्रसाद की असफलता का प्रमुख कारण यह है कि उनकी भाषा बिल्कुल ही उपन्यासोचित नहीं है। प्रेमचंद के उपन्यासों की भाषा की खूबी यह है कि शब्दों के चुनाव तथा वाक्य-योजना की दृष्टि से उसे सरल और 'बोलचाल की भाषा' कहा जा सकता है। निराला ने जयशंकर प्रसाद की शैली का अनुकरण किया है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Theth Hindi Mein Upanyas Likhne Wale Kaun Hai