शिराओं की सबसे छोटी धमनियां क्या कहलाती हैं?

(A) Capillaries/केशिकाएं
(B) Vera Cava/वेना कैवा
(C) Verules/शिरिका
(D) Sinus/साइनस

Answer : शिरिका

Explanation : शिराओं की सबसे छोटी धमनियां शिरिकाएं (Venules) कहलाती हैं। ऊतको में कोशिकीय जीवो की सिरा कोशिकाएँ परस्पर जुड़-जुड़ कर कुछ मोटी शिरिकाएं (Venules) बनाती है। शिरिकाएं परस्पर जुड़-जुड़कर छोटी शिराएं (Small venules) बनाती है। छोटी शिराएँ जुड-जुड़कर कुछ और मोटी मध्यम शिराएँ बनाती है। ये शिराएँ रूधिर को अंगो से हृदय की ओर लाती है। फुस्फुसीय शिराओं को छोड़कर सब में अशुद्ध रूधिर बहता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : The Smallest Vessels Of A Vein Is Called