1. क्या कारण है कि दूध और जल आपस में मिल जाते हैं, परंतु तेल और जल नहीं मिलते है?
पानी व दूध के आपस में मिल जाने को मुख्य कारण यह है कि पानी और दुूध के अणुओं का एक समान होना। अत: पानी व दूध में उपस्थित अणु में काफी सघनता से जुड़ जाते है और पानी व दूध का समांग मिश्रण बन जाता है। परंतु जब तेल और जल को मिलाया जाता है तो उनके अणुओं में आकारिक असामानता होती है जिसके कारण इनके अणु आपस में मिल नहीं पाते है और तेल व पानी का समांग मिश्रण नहीं बनता।
2. वृक्ष का पत्ता दिन में हरा व रात में काले रंग का क्यों दिखाई देता है?
पत्ता दिन में हरा इसलिए दिखाई देता है क्योंकि यह हरे रंग को छोड़कर सूर्य के प्रकाश के अन्य सभी रंगों को सोख लेता है। इसका अर्थ यह भी हुआ कि हरा इसका प्राकृतिक रंग है, पर रात को व लाल रंग की रोशनी में यह सभी रंगों को सोख लेने के कारण काले रंग का दिखाई देता है।
3. स्विमिंग पूल स्वच्छ जल में अपनी वास्तविक गहराई से कम गहरा क्यों दिखाई देता है?
यह प्रकाश के अपवर्तन के कारण होता है। सूर्य की रोशनी जब पूल के निचले बिंदु के टकरा कर वापस लौटती है तो जल की सघनता के कारण यह अपनी सामान्य गति से धीमी हो जाती है। वापस आने पर वह हमे निचले बिंदु की वही छवि प्रदान करती है, जो इसकी वास्तविक स्थिति से थोड़ा ऊपर होती है।
4. पनडुब्बी पानी के ऊपर कैसे तैर सकती है वह पानी के नीचे कैसे डूब सकती है?
पनडुब्बी में एक चैंबर होता है, जिससे इच्छानुसार पानी भरा और निकाला जा सकता है। जब पनडुब्बी को पानी में डुबाना हो, तो उस चैंबर में पानी भर दिया जाता है। यही कारण है कि पनडुब्बी पानी में डूब जाती है। पनडुब्बी को ऊपर लाने के लिए पंप द्वारा उस पानी को निकाल दिया जाता है। इससे पनडुब्बी का भार उसके द्वारा घटाए गए पानी के भार से कम हो जाता है या बराबर हो जाता है, इस कारण पनडुब्बी पानी पर तैर सकती है।