तेजस (Tejas) क्या है?

What is Tejas?

(A) मुख्य युद्धक टैंक
(B) नाभिकीय पनडुब्बी
(C) लघु युद्ध वायुयान
(D) वायुयान वाहक

Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

Answer : लघु युद्ध वायुयान

'तेजस' हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं वाला लड़ाकू एकल इंजन संचालित डेल्टा विंग डिजाइन वाला जेट विमान है, जो हल्के लड़ाकू विमान (Light Combat Aircraft, LCA) के रूप में माना जाता है। इस विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई, 2003 को तत्कालिक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था। आरंम्भ में इसका नाम फाल्कन रखा गया था। इस विमान द्वारा पहली उड़ासन 4 फरवरी, 2001 में सफलतापूर्वक भरी गई। इसे जनवरी, 2015 में भारतीय वायु सेना में शामिल कर लिया गया।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tejas Kya Hai