टिहरी बाँध परियोजना किस नदी में है?

(A) रावी नदी,
(B) भागीरथी नदी
(C) व्यास नदी,
(D) सतलज नदी

where-is

Answer : भागीरथी नदी

टिहरी बाँध परियोजना भागीरथी नदी पर है। यह भारत का सबसे ऊँचा तथा विशालकाय बाँध है। यह भागीरथी नदी पर 260.5 मीटर की उँचाई पर बना है। टिहरी बांध दुनिया का आठवाँ सबसे बड़ा बाँध है, जिसका उपयोग सिंचाई तथा बिजली पैदा करने हेतु किया जाता है। यह वर्षों से लम्बित एवं विवादों का शिकार रही 2400 मेगावाट की टिहरी बांध परियोजना के 100 मेगावाट के पहले चरण का लोकार्पण 30 जुलाई, 2006 को किया गया था। बतादें कि परियोजना के 1000 मेगावाट के इस पहले चरण की 250 मेगावाट की चौथी टरबाइन ने विद्युत उत्पादन 18 जुलाई, 2006 से ही प्रारंभ कर दिया था। 250-250 मेगावाट की इसकी तीन अन्य टरबाइनों से दिसंबर 2006 तक उत्पादन प्रांरभ होने की संभावना थी, 400 मेगावाट की कोटेश्वर जलविद्युत परियोजना तथा 1000 मेगावाट की टिहरी पंप, स्टोरेज प्लांट परियोजना, जो 2400 मेगावाट की टिहरी बांध परियोजना का ही भाग है, को आने वाले वर्षों में पूरा किया जाएगा 1000 मेगावाट के पंप स्टोरेज प्लांट का शिलान्यास भी ऊर्जा मंत्री ने 30 जुलाई, 2006 को किया।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tehri Dam Pariyojana Kis Nadi Mein Hai