तरजीही व्यापार समझौता किस देशों के बीच हुआ?

Answer : बांग्लादेश और भूटान

Explanation : तरजीही व्यापार समझौता बांग्लादेश ने 6 दिसंबर, 2020 को भूटान के साथ अपना पहला व्यापार तरजीही समझौता (PTA) किया। बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी और भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री ल्योनपो लोकनाथ शर्मा ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। बांग्लादेश द्वारा किसी देश के साथ किया गया यह पहला व्यापार तरजीही समझौता है। तरजीही व्यापार समझौते के अनुसार, दोनों देश एक-दूसरे को अनेक वस्तुओं का शुल्क मुक्त आयात कर सकेंगे। इस समझौते के अनुसार, भूटान, बांग्लादेश को बिना सीमा शुल्क के 100 वस्तुओं को आयात कर सकेगा। भूटान की 34 वस्तुओं को बांग्लादेश में बिना सीमा शुल्क निर्यात किया जा सकेगा। यह समझौता दोनों देशों के मध्य राजनयिक संबंध कायम होने के (50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया गया है। वर्ष 1971 में, बांग्लादेश को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने के लिए भूटान विश्व का पहला देश था, उसके बाद भारत दूसरा देश था।
Related Questions
Web Title : Tarjihi Vyapar Samjhauta Kis Deshon Ke Beech Hua