ताप्ती नदी की सहायक नदियां कौनसी है?

(A) पूर्वा नदी
(B) बोरी नदी
(C) गिरना नदी
(D) सिंध नदी

Answer : उपयुक्त सभी नदियां

Explanation : ताप्ती नदी की सहायक नदियां पूर्णा नदी, गिरना नदी, पांछरा नदी, वाघुर नदी, बोरी नदी, शिवा नदी, ताप्ती नदी, अनर नदी आदि हैं। ताप्ती नदी की लंबाई 724 कि.मी. है। ताप्ती नाम की उत्पत्ति संस्कृत के 'पात' शब्द से हुई है। तापी या ताप्ती नदी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मुल्ताई (मूल ताप्ती) नगर के पास से सतपुड़ा के दक्षिण में 762 मीटर की ऊंचाई से निकलती है। यह नदी पूर्व से पश्चिम नर्मदा के समानान्तर बहने के पश्चात खंभात की खाड़ी में गिरती है।
Tags : ताप्ती नदी भारत की नदियाँ मध्य प्रदेश की नदियां
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tapti Nadi Ki Sahayak Nadiya