स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) के कमलराज
(B) मोरारजी देसाई
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) सी राजगोपालाचारी

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : सरदार वल्लभभाई पटेल

Explanation : स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल थे। सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री थे। वे जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में केंद्रीय गृह मंत्री भी थे। आन्तरायिक रूप से अब तक केवल सात व्यक्तियों को उप प्रधानमंत्री बनाया गया है। लालकृष्ण आडवाणी सातवें और अंतिम उप प्रधानमंत्री (2002-2004) थे।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Swatantra Bharat Ke Pratham Up Pradhan Mantri Kaun The