स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव के लिए किस कंपनी ने बैलट बॉक्स की आपूर्ति की थी?

(A) महिंद्रा एंड महिंद्रा
(B) मैसूर आयरन वर्क्स
(C) गोदरेज एंड बॉयस
(D) टाटा स्टील

kon-banega-karodpati

Answer : गोदरेज एंड बॉयस (Godrej & Boyce)

स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव के लिए गोदरेज एंड बॉयस कंपनी ने बैलट बॉक्स की आपूर्ति की थी। यह प्रश्न कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 9 में 25,000 लाख रु. के प्रश्न में पूछा गया था। हरियाणा के होडल के लेक्चरर वीरेश चौधरी ने इसके जवाब में दो लाइफलाइन का सहारा लिया जो बेकार गई। फिर उन्होंने अपने अनुमान से ही सही जवाब दिया था।
Tags : आम चुनाव कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न भारत में प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swatantr Bharat Ke Pehle Aam Chunav Ke Liye Kis Company Ne Ballot Box Ki Aapurti Ki Thi