सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं?

(A) ताप विकिरण
(B) आतपन
(C) अवरक्त ऊष्मा
(D) सौर्य विकिरण

Question Asked : [SSC Tax Asst, Exam, 2006]

Answer : सौर्य विकिरण

सौर्यिक ऊर्जा को 'सूर्याताप' कहते हैं। सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत उसका आंतरिक भाग है। यहां पर अत्यधिक दबाव तथा उच्च तापमान के कारण नाभिकीय संलयन द्वारा हाइड्रोजन का हीलियम में रूपांतरण होने से ऊर्जा का विसर्जन होता है यह ऊर्जा परिचालन तथा संवहन द्वारा सूर्य की बाहरी सतह तक पहुचंती है। सूर्य की बाह्रा सतह से निकलने वाली ऊर्जा को 'फोटान' तथा वाह्रा सतह को 'फोटो स्फीयर' कहते हैं। इस सत​ह से ऊर्जा का विद्युत चुंबकीय लघु तरंगों द्वारा विकिरण होता है। अत: सूर्य का ताप हम तक विकिरण के माध्यम से ही पहुचंता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Surya Se Prithvi Ko Prapt Usma Ko Kya Kehte Hain