सुमित्रानंदन पंत के किस काव्य संग्रह पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?

(A) लोकायतन
(B) चिदम्बरा
(C) पल्लव
(D) ज्योत्सना

Answer : चिदम्बरा

Explanation : सुमित्रानंदन पंत के 'चिदम्बरा' काव्य संग्रह पर 1968 में ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था। पंत हिंदी साहित्य के एक मशहूर कवि थे और इनको हिंदी का ‘वर्डस्वर्थ’ कहा जाता है। पंत ऐसे साहित्यकारों में गिने जाते हैं, जिनका प्रकृति चित्रण समकालीन कवियों में सबसे बेहतरीन था। सुमित्रानंदन पंत की प्रमुख रचनाएँ हैं- उच्छ्वास, ग्रंथि, वीण, पल्लव, गुंजन, ग्राम्य, युगान्त, युगवाणी, स्वर्ण किरण, स्वर्णधूलि, उत्तरा, कला और बूढ़ा चाँद, वाणी, लोकायतन, चिदंबरा, मानसी, ज्योत्सना, रजत शिखर, शिल्पी सौवर्ण, अंतिमा, मधुवन, युग पुरूष आदि हैं।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sumitranandan Pant Ke Kis Kavya Sangrah Par Gyanpeeth Puraskar Mila Tha