सल्फर डाइऑक्साइड का सूत्र क्या है?

(A) SO2
(B) FeSO4.7H2O
(C) ZnO
(D) Na2S2O3.5H2O

Answer : SO2

Explanation : सल्फर डाइऑक्साइड का सूत्र SO2 है। यह एक रंगहीन गैस होती है जो वायु से भारी होती है। इसकी गंध तीव्र होती है। जिन सल्फर युक्त ईंधनों को जब जलाया जाता है जैसे–कोयला, तेल; तो इनको जलाने से सल्फर डाइऑक्साइड का निर्माण होता है। वैसे इस गैस के जलने से ट्रेन, बड़े बड़े जहाज तथा कई डीजल वाहन आदि चलते है। सल्फर डाइऑक्साइड का उपयोग कई प्रकार की खाने की सब्जियों, फलों आदि को सुरक्षित रखने के लिए परिरक्षक के रूप में काम में लिया जाता है।
Tags : रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sulfur Dioxide Ka Sutra Kya Hai