Explanation : सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए छोटी बचत योजना है। अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल तक है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत अकाउंट खोल सकते हैं। कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ अकाउंट खोला जा सकता है। इसमें आपको यह डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं–
1. सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSY) खोलने का फॉर्म
2. कन्या यानि बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र
3. बच्ची के माता-पिता या अभिभावक का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
4. बच्ची के माता-पिता या अभिभावक के पते का प्रमाणपत्र (पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल)
सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म आप पोस्ट ऑफिस या बैंंक से प्राप्त कर सकते हैं या https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/content/pdfs/494SSAC110315_A3.pdf यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
बच्ची के नाम से यह खाता पोस्ट ऑफिस या बैंक की किसी भी शाखा में खोला जा सकता है। खाता खोलते समय बच्ची की उम्र दस साल से कम होनी चाहिए। यह खाता बच्ची के माता-पिता या कानूनी तौर पर उसके अभिभावक खोल सकते हैं। इसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाते का फॉर्म भरना पड़ता है, जिसमें बच्ची के जन्म प्रमाणपत्र के अलावा उसके अभिभावक की पहचान के लिए पासपोर्ट, आधार या पैन तथा एड्रेस प्रूफ के लिए उनके पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या दूसरे बिल की जरूरत पड़ती है। खाता खुल जाने पर बच्ची के लिए पासबुक जारी किया जाता है। एक बच्ची के नाम पर एक ही खाता खोला जा सकता है। यानी बच्ची के माता और पिता, दोनों उसके नाम पर दो अलग-अलग खाते नहीं खोल सकते। इतना ही नहीं, एक परिवार में सिर्फ दो बच्चियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोला जा सकता है। तीसरी बच्ची को इसका लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि इसके अपवाद भी हैं। जैसे, दूसरी बार महिला द्वारा जुड़वां बच्चियां पैदा होने या पहली बार तीन बच्चियों के एक साथ पैदा होने पर उन सबको इसका लाभ मिलेगा।
....अगला सवाल पढ़े