सूफी सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था?

(A) चिश्तिया
(B) सुहरावर्दिया
(C) कादिरिया
(D) नक्शबंदिया

Answer : नक्शबंदिया

Explanation : सूफी सिलसिलों में नक्शबंदिया संगीत के विरुद्ध था। नक्शबंदी सिलसिले की स्थापना 14वीं सदी के लगभग ख्वाजा बहाउद्दीन नक्शबंद ने की थी। भारत में इस पंथ की स्थापना ख्वाजा बाकी बिल्लाह ने 17वीं शताब्दी के लगभग की थी। इनके मुख्य शिष्य शेख अहमद फारूक सरहिंदी थे। उन्हें इस्लाम धर्म का सुधारक माना जाता था। इस सिलसिले को संगीत से परहेज था।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sufi Silsilon Mein Kaun Sangeet Ke Viruddh Tha