स्थायी बंदोबस्त किसके शासनकाल में प्रारंभ हुआ?

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) सर जॉन शोर
(D) लॉर्ड वेलेजली

Question Asked : UPPSC 2007

Answer : लॉर्ड कॉर्नवालिस

स्थायी बंदोबस्त का प्रारंभ लॉर्ड कॉर्नवालिस ने किया था। यह व्यवस्था बंगाल बिहार, उत्तर प्रदेश तथा कर्नाटक में लागू की गई। यह ब्रिटिश भारत के कुल 19 प्रतिशत भू-भाग पर था। लॉर्ड कॉर्नवालिस फोर्ट विलियम प्रेसिडेंसी के गवर्नर जनरल रहे थे। वह बंगाल का गवर्नर जनरल था। इन्होंने 1793 ईस्वी में बंगाल में स्थायी बन्दोबस्त के रूप में एक नई राजस्व पद्धति की शुरूआत की। इसके समय में जिले के सभी अधिकार कलेक्टर को दिया गया और इसे ही भारतीय सिविल सेवा का जनक माना जाता है।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sthayi Bandobast Kiske Shasan Kal Mein Prarambh Hua