श्री पंचमी 2020 में कब है?

(A) 01 मई
(B) 02 मई
(C) 04 अप्रैल
(D) 30 जनवरी

Answer : 30 जनवरी 2020

Explanation : श्री पंचमी 2020 में 30 जनवरी को है। श्री पंचमी का व्रत चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन रखा जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। 'भविष्यपुराण' के अनुसार यह व्रत लक्ष्मी प्राप्ति के लिए किया जाता है। लक्ष्मी जिन्हें धन, वैभव, सुख-समृद्धि प्रदान करने वाली देवी माना जाता है और जो विष्णुप्रिया हैं। इसी कारण इस पंचमी को 'लक्ष्मी पंचमी' व 'श्रीपंचमी' कहा जाता है। हालांकि श्रीपंचमी मां सरस्वती की उपासना के दिन 'बसंत पंचमी' को भी कहा जाता है, लेकिन मां लक्ष्मी का भी एक नाम 'श्री' माना जाता है, इस कारण लक्ष्मी पंचमी को श्रीपंचमी भी कहा जाता है। घर में सुख-समृद्धि व धन प्राप्ति की कामना के लिये मां लक्ष्मी की उपासना का यह पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Tags : कब है
Related Questions
Web Title : Sri Panchami Kab Hai