सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?

(A) मोल
(B) अणु
(C) परमाणु
(D) आयन

Question Asked : [RRB Allahabad-Supervisor (P.Way) 2003]

Answer : अणु

सोडियम क्लोराइड में वैद्युत संयोजी आबंध होता है। जब एक परमाणु से दूसरे परमाणु में इलेक्ट्रॉनों के स्थानांतरण होने से उन दोनों परमाणुओं के बीच बंधन बनता है, तो उसे वैद्युत संयोजक बंधन कहते हैं। जैसे-सोडियम परमाणु (Na) अपनी बाह्यतम कक्षा के एक इलेक्ट्रॉन का त्याग कर अक्रिय गैस जैसी स्थयी इलेक्ट्रॉन संरचना प्राप्त करती है। क्लोरीन (Cl) एक इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर अक्रिय गैस जैसी स्थायी इलेक्ट्रॉनिक संरचना प्राप्त करता है। अब Na+ और Cl– आयनों पर विपरीत आवेशों की उपस्थिति के कारण ये दोनों आयन स्थिर वैद्युत आकर्षण बल द्वारा परस्पर जुटकर सोडियम क्लोराइड (Na+ Cl– या NaCl) बनाते हैं।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sodium Chloride Mein Kya Hota Hai