‘सिहावल’ एक पुरास्थल है?

(A) निम्न पूर्व पाषाण संस्कृति का
(B) मध्य पूर्व पाषाण संस्कृति का
(C) उच्च पूर्व पाषाण संस्कृति का
(D) मध्य पाषाण संस्कृति का

Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2007]

Answer : निम्न पूर्व पाषाण संस्कृति का

निम्न पुरा पाषाणकाल से संबंधित 30 से अधिक पुरास्थल अब तक प्रकाश में आ चुके हैं। मध्य सोन घाटी के​ सिहावल जमाव से निम्न पुरापाषाणकाल के उपकरण प्राप्त हुए हैं। सोन नदी के सबसे निचले व पुराने जमाव को सिहावल जमाव इसलिए कहा गया है क्योंकि सिहावल नामक पुरास्थल के पास इसका सबसे अच्छा जमाव हैं, जहां इसका अध्ययन किया गया है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sihawal Ek Purasthal Hai