श्रृंगार रस मंडन के रचनाकार कौन है?

(A) शिवदान सिंह चौहान
(B) विट्ठलनाथ
(C) ज्योतिरीश्वर ठाकुर
(D) देवदत्त शास्त्री

Answer : विट्ठलनाथ

श्रृंगार रस मंडन के रचनाकार विट्ठलनाथ है। गोस्वामी गोकुलनाथ वल्लभ संप्रदाय की आचार्य परंपरा में वचनामृत पद्धति के यशस्वी प्रचारक के रूप में विख्यात हैं। यह विट्ठलनाथ के चतुर्थ पुत्र थे। इनका जन्म संवत्‌ 1608, मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी को प्रयाग के समीप अड़ैल में हुआ था। गोस्वामी विट्ठलनाथ के सातों पुत्रों में गोकुलनाथ सबसे अधिक मेधावी, प्रतिभाशाली, पंडित और वक्ता थे। गोस्वामी गोकुलनाथ ने सांप्रदायिक ग्रंथों की मौखिक व्याख्या और "श्रृंगार रस मंडन' ग्रंथ की रचना द्वारा ब्रजभाषा गद्य के प्रचार- कार्य का जो आरंभ किया, वह गोकुलनाथजी के समय में प्रवचनों और वार्ता पुस्तकों द्वारा और भी उन्नति को प्राप्त हुआ। हिंदी गद्य साहित्य के विकास में पुष्टि संप्रदाय की वार्ता पुस्तकों का विशेष महत्त्व है, जिसके कारण गोकुलनाथजी का नाम आदरपूर्वक लिया जाता है।
Tags : पुस्तक और लेखक
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shringar Ras Mandan Ke Rachnakar Kaun Hai