शिवाजी की शाही अश्वसेना क्या कहलाती थी?

(A) बारगीर
(B) रिसाला
(C) सिलहवार
(D) दबीर

rpsc-exam
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

Answer : बारगीर

शिवाजी की शाही अश्वसेना बारगीर कहलाती थी। शिवाजी ने एक नियमित तथा स्थायी सेना रखी थी, सेना का मुख्य भाग पैदल एवं घुड़सवार सेना को दो भागों में विभक्त किया गया था जो क्रमश: बारगीर तथा सिलहदार थे। बारगीर घुड़सवार सेना शाही अश्वसेना कहलाती थी, जिसमें घुड़सवार सैनिकों को राज्य की ओर से घोड़े व शस्त्र दिए जाते थे जबकि सिलहदार घुड़सवार सैनिक स्वतंत्र सैनिक थे, जो अपना अस्त्र-शस्त्र रखते थे। मराठा शासक शिवाजी की सैन्य व्यवस्था काफी सुदृढ़ थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shivaji Ki Shahi Ashwa Sena Kya Kehlati Thi