शिक्षण-अधिगम प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए कौन सी रणनीति उचित है?

(A) विद्यार्थियों के तत्परता स्तर के संदर्भ में कर सकता है (कैन डु)/कर लेगा (विल डु) के अनुसार, शिक्षण को अनुकूल बनाना।
(B) अधिगमकर्ताओं की आवश्यकता के अनुसार, शिक्षण पद्धतियों को बहुविध बनाना।
(C) उपलब्धियों का उत्तरदायित्व देकर तथा अभिज्ञान देकर विद्यार्थियों को संलिप्त करना।
(D) उपयुक्त सभी

Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : शिक्षण एक जटिल प्रक्रिया है, जिसमें शिक्षण सूत्र, युक्तियाँ आदि बहुत से कारक सम्मिलित होते हैं। शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न शिक्षण विधियां, शिक्षण कौशल एवं शिक्षण सहायक सामग्री आदि उल्लेखनीय हैं। अत: कॉलेजों में शिक्षण-अधिगम प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु एक शिक्षक द्वारा अधिगमकर्ताओं की आवश्यकता के अनुसार, शिक्षण पद्धतियों को बहुविध बनाना, उन्हें उपलब्धियों का उत्तरदायित्व देना, अभिज्ञान देकर विद्यार्थियों को संलिप्त करना एवं विद्यार्थियों के तत्परता के संदर्भ में "कर सकता है (कैन डु)/कर लेगा (विल डु)" आदि शब्दों का प्रयोग करके शिक्षण को अनुकूल बनाने से सम्बन्धित अनुदेशात्मक रणनीति यथोचित होगी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shikshan Adhigam Pranali Ko Prabhavi Banane Ke Liye Kaun See Rananiti Uchit Hai