शेख निजामुद्दीन औलिया शिष्य थे?

(A) शेख अलाउद्दीन साबिर के
(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के
(C) बाबा फरीद के
(D) शेख अहमद सरहिेदी के

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

Answer : बाबा फरीद के

शेख निजामुद्दीन औलिया बाबा फरीद के शिष्य थे इनका जन्म बदायूं में 1236 ई. में हुआ था। निजामुद्दीन औलिया ने अपने जीवन काल में दिल्ली के साता सुल्तानों का शासन देखा था। दुर्भाग्यवश इनका संबंध किसी भी शासक के साथ अच्छा नहीं था। सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक तो इनकी लोकप्रियता से इतनी ईर्ष्या रखता था कि इनके संगती समारोहों के कारण उसने इनके विरुद्ध मुकदमा चलवाया। 1325 ई. में शेख निजामुद्दीन औलिया की मृत्यु हो गई। गियासपुर में इन्हें दफनाया गया। इनके शिष्यों में अमीर खुसरों और अमीर हसन देहलवी प्रमुख थे। निजामुद्दीन औलिया के समय में चिश्ती सिलसिला अपनी पराकाष्ठा पर पहुंच गया था। ज्ञातव्य है कि फरीदुद्दीन मसूद-गज-ए शंकर का जन्म मुल्तान जिले के कठवाल शहर में 1175 ई. में हुआ था। शेख कुतुबुद्दीन बाबा फरीद के नाम से प्रसिद्ध थे। इनके नाम के साथ शंकरगंज शब्द भी जुड़ा हुआ है। इनकी तीन पत्नियां थीं पहली पत्नी दिल्ली के बादशाह बलबन की पुत्री थी। शेख निजामुद्दीन को, महबूब-ए-इलाही, सुल्तान-उल-औलिया तथा योगी सिंह की उपाधि मिली थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sheikh Nizamuddin Auliya Shishy The