शहरों में भूमिगत मिट्टी के प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण कौन-सा होता है?

(A) क्रोमियम
(B) स्वच्छता अपशिष्ट
(C) विघटित सामग्री
(D) कैडमियम

Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2017

Answer : कैडमियम

जलवायु के समान मृदा भी एक प्राकृतिक संसाधन है, भूमि का योगदान मानवीय गतिविधियों के अतिरिक्त पारिस्थतिकी तंत्र में जल चक्र, नाइट्रोजन चक्र ऊर्जा चक्र इत्यादि को व्यवस्थित करने में होता है। घरेलू कचरा, लौह अपशिष्ट औद्योगिक ईकाइयों के अपशिष्ट आदि भूमि को प्रदूषित करते हैं। इन अपशिष्टों में जहरीले कार्बनिक एवं कार्बनिक रसायनों के अवशेष पाये जाते हैं, जो हानिकारक होते हैं। इन अवशेषों में रेडियों विकिरण तत्व जैसे स्ट्रान्शियम कैडमियम, यूरेनियम, लैड आदि पाए जाते हैं, जो भूमि की जीवंतता एवं उर्वरता को प्रभावित करते हैं।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shehron Mein Bhumigat Mitti Ke Pradushan Ka Sabse Bada Karan Kaun Sa Hota Hai