शीतकाल में कपड़े में गर्म क्यों रखते हैं?

(A) ऊष्मा प्रदान करते हैं
(B) ऊष्मा का विकिरण नहीं करते
(C) वायु को शरीर के साथ संपर्क में आने से रोकते हैं
(D) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं

Question Asked : [SSC Grand. PT 2004]

Answer : शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं

शीतकाल में कपड़े में गर्म शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं। शीतकाल के कपड़े ऊनी हमें गर्म रखते हैं क्योंकि कपड़ों के वायुगर्त (Air pockets) में वायु भरी रहती हैं, जो ताप का कुचालक होती है। अत: कपड़े बाहर की ठंडक भीतर नहीं आने देते तथा शरीर की गर्मी को बाहर नहीं निकलने देते और इस प्रकार कपड़े हमें गरम रखते हैं।
Tags : ऊष्मा भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sheet Kaal Mein Kapde Mein Garam Kyu Rakhte Hain