Explanation : शंकरलाल गुरु समिति कृषि विपणन से संबंधित है। इसका गठन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय हुआ था और समिति ने 2001 में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। उसी के आधार पर मॉडल एपीएमसी ऐक्ट, 2003 का ड्राफ्ट तैयार हुआ था। शंकरलाल गुरु समिति ने कुल 45 सिफारिशें की थीं, जिनमें से प्रमुख इस प्रकार हैं–
• एग्रीकल्चरल मार्केट्स का डी-रेगुलेशन हो।
• डायरेक्ट मार्केटिंग को बढ़ावा दिया जाए। पंजाब और हरियाणा का उदाहरण दिया गया।
• APMC मार्केट्स से इतर नए मार्केट चैनल्स बनें।
• जल्दी खराब हो जाने वाले माल (फल, सब्जी) के लिए अलग बाजार हो। देशभर में ऐसी कम से कम 241 जगहों की पहचान की गई थी।
• विकसित और प्रबंधित बाजारों में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप हो।
• स्टोरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाए। समिति ने उस वक्त 20 मिलियन अतिरिक्त स्टोरेज क्षमता की जरूरत बताई थी।
• कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाए। किसानों और खरीदारों के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट हो जिसमें किसान एक तय कीमत पर अपनी फसल खरीदार को बेचे। उसे खरीदार से तकनीकी मदद मिले।
• जरूरी वस्तु अधिनियम, 1955 को वापस लिया जाए।
• सरकार एग्रीकल्चरल मार्केट क्रेडिट पॉलिसी बनाए।
....अगला सवाल पढ़े