शनि ग्रह के कितने उपग्रह हैं?

(A) 8 उपग्रह
(B) 27 उपग्रह
(C) 62 उपग्रह
(D) 26 उपग्रह

Answer : 62 उपग्रह

Explanation : वर्तमान में शनि ग्रह के 62 उपग्रह हैं। टाइटन इसका सर्वाधिक बड़ा उपग्रह होने के साथ-साथ सौरमंडल का ऐसा दूसरा बड़ा उपग्रह है, जो बुध से भी बड़ा है। शनि का उपग्रह फोबे अन्य साथी उपग्रहों से विपरीत दिशा में परिक्रमा करता है। शनि नग्न आँखों से देखा जा सकने वाला अंतिम ग्रह है। शनि के वायुमंडल में नाइट्रोजन तथा हाइड्रोकार्बन मिलते हैं। शनि ग्रह व उसके उपग्रह टाइटन के अध्ययन के लिए वॉयजर एवं कैसिनी-ह्यजिंस अंतरिक्ष यान भेजे गए हैं।
Tags : शनि ग्रह
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shani Grah Ke Kitne Upgrah Hai