शकरकंद किसका रूपांतरण है?

(A) तना
(B) पत्ती
(C) जड़
(D) शल्कपत्र

Question Asked : [SSC Multi Tasking Staff Exam 16-02-2014]

Answer : जड़

मूलाकुंर के अ​तिरिक्त, पौधे के अन्य भागों से निकलने वाली जड़ें मूसला जड़ के रूपांतरण कहलाती है। जैसे – मूली, चुंकदर, शलजम, गाजार, शंकरकंद आदि।
(i) कंदित (Tuberous) – शकरकंद
(ii) पुलिकित (Fasciculated) – डडलिया
(iii) ग्रंथिल (Nodulose) – आम हल्दी
अर्थात् शकरकंद जड़ का रूपांतरण है।

जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न UPSC IAS, CDS, NDA, CAPFs, SSC CGL, CHSL (10+2), रेलवे द्वारा टेक्निकल एवं नन टेक्निकल परीक्षाएं, राज्य लोकसेवा आयोग [UPPSC, BPSC, RAS (PSC), MPPSC आदि] द्वारा आयोजित तथा राज्य स्तरीय (UPSSC, BSSC, DSSSB आदि) परीक्षाएं, अर्द्धसैनिक बलों में कांस्टेबल एवं एस.आई. भर्ती परीक्षा, दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा, भारतीय डाक विभाग परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षक योग्यता परीक्षा आदि मं भर्ती के लिए आयेाजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shakarkand Kiska Rupantaran Hai