शाह आलम द्वितीय का मूल नाम क्या था?

(A) आलमगीर द्वितीय
(B) अलीगौहर
(C) अजीजुद्दीन
(D) अहमदशाह

Answer : अलीगौहर

Explanation : शाह आलम द्वितीय का मूल नाम शाहज़ादा अलीगौहर था। जो 17वां मुग़ल बादशाह था। लेकिन शाहआलम द्वितीय और उसके उत्तराधिकारी केवल नाममात्र के सम्राट थे और अपने अमीरों, मराठों अथवा अंग्रेजों के हाथों की कठपुतलियाँ थे। इसके समय में पानीपत का तृतीय युद्ध (1761 ई. में) तथा बक्सर का युद्ध (1764 ई. में) हुआ। बक्सर के युद्ध में इसने बंगाल के अपदस्थ नवाब मीरकासिम का साथ दिया। इसी युद्ध में कासिम की ओर से अवध के नवाब शुजाउद्दौला ने भी हिस्सा लिया। बक्सर के युद्ध में पराजित होने के बाद शाहआलम द्वितीय को 1765 ई. में ईस्ट इंडिया कंपनी से इलाहाबाद की संधि करनी पड़ी, जिसके बाद उसे कई वर्षों तक इलाहाबाद में अंग्रेज़ों का पेंशनयाफ्ता बनकर रहना पड़ा। 1772 ई. में मराठा सरदार महादजी सिधिंया ने शाहआलम द्वितीय को पुन: दिल्ली के सिंहासन पर बैठाया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shah Alam Dwitiya Ka Mool Naam Kya Tha