SGPT बढ़ने पर क्या होता है?

(A) वायरल हेपेटाइटिस
(B) हार्ट अटैक
(C) पथरी
(D) A और B दोनों

Answer : हार्ट अटैक

Explanation : SGPT बढ़ने पर वायरल हेपेटाइटिस या हार्ट अटैक होता है। SGPT – Serum Glutamic Pyruvic Transaminase का संक्षिप्त रूप है। SGPT एक प्रकार का एंजाइम है, जो हृदय कोशिकाओं तथा लीवर में पाये जाते हैं। SGPT का रक्त में स्त्रावण तभी होता है, जब हृदय या लीवर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। जब हृदय अथवा लीवर क्षतिग्रस्त होते हैं तो रक्त का SGPT स्तर अचानक बढ़ जाता है। अत: लीवर या हृदय संबंधी रोगों की पहचान के लिए का SGPT स्तर माप कर रोगों का पता लगा लिया जाता है। बता दे कि वायरल हेपेटाइटिस के लक्षणों में शरीर की थकान, फ्लू, डार्क यूरिन, लाइट स्टूजल, बुखार और पीलिया आदि शामिल हैं। हालांकि, तेज वायरल हेपेटाइटिस भी कम लक्षणों के साथ हो सकता है और इसे पहचानना मुश्किल हो सकता है। कई बार, तेज वायरल हेपेटाइटिस बड़े पैमाने पर लीवर फेल्योर का कारण बन सकता है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sgpt Badhane Par Kya Hota Hai