सेब का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है?

(A) भ्रूणकोष (Embryo sac)
(B) बीजपत्र (Cotyledon)
(C) रसदार थैलामस (Thalamas)
(D) बाह्रा फलभित्ति (Epicarp)

Question Asked : RAS PCS 1998

Answer : रसदार थैलामस (Thalamas)

Explanation : सेब का खाने योग्य भाग रसदार थैलामस होता है। सेब का खाने योग्य भाग रसदार थैलामस (Thalamas) है। सेब का खाने योग्य भाग को पुष्पासन भी कहते हैं। सेब, आभासी फल का उदाहरण है। छद्म फल या आभासी फल जैसा शब्द उन पादप संरचनाओं के लिए प्रयुक्त होता है जो फल जैसे दिखते तो हैं पर मूलत: उनकी उत्पत्ति किसी पुष्प या पुष्पों से नहीं होती है।
सामान्य विज्ञान GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Seb Ka Khane Yogya Bhag Kaun Sa Hota Hai