‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?

(A) मुण्डकोपनिषद
(B) कठोपनिषद
(C) छान्दोयोपनिषद
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]

Answer : मुण्डकोपनिषद

'सत्यमेव जयते' शब्द 'मुण्डकोपनिषद्' से लिया गया है। इस आदर्श शब्द का उल्लेख भारत के राष्ट्रीय चिन्ह 'अशोक की लाट' (सारनाथ से गृहीत) के साथ किया गया है। 'मुण्डकोपनिषद्' सबसे छोटा उपनिषद है। 'कठोपनिषद्' में यम-नचिकेता आख्यान तथा 'छान्दोग्योपनिषद्' में तीन आश्रमों (ब्रह्राचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ) का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है। छान्दोग्योपनिषद से ही अद्वैतवाद का सिद्धांत, बुद्ध के चार आर्य सत्य तथा महावीर के जियो और जीने दो का सिद्धांत लिया गया है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Satyamev Jayate Shabd Kis Upanishad Se Liye Gaye Hain