सातवाहनों ने किन धातुओं में अपने सिक्के ढाले?

(A) सीसा, तांबा, चांदी, पोटीन
(B) सीसा, तांबा, सोना, चांदी
(C) सीसा, तांबा
(D) सीसा, पोटीन

Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1992]

Answer : सीसा, तांबा, चांदी, पोटीन

मौर्य के पश्चात् दक्षिणापथ में सातवाहन शासन का उदय हुआ। इन्होंने करीब 300 वर्ष तक शासन किया। सातवाहनों ने सामान्य आर्थिक करीब 300 वर्ष तक शासन किया। सातवाहनों ने सामान्य आर्थिक क्रियाकलापों को सुचारु रूप से क्रियान्वयन के लिए अपने सिक्के सीसे, पोटीन, तांबे और कांसे के चलाये थे। इन्होंने स्वर्ण सिक्के नहीं चलाये अपितु उसका प्रयोग बहुमूल्य धातु के रूप में किया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Satvahno Ne Kin Dhatuon Mein Apne Sikke Chalaye