सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा क्या थी?

(A) प्राकृत
(B) संस्कृत
(C) अपभ्रंश
(D) तेलुगु

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

Answer : प्राकृत

सातवाहन काल में महाराष्ट्री प्राकृत भाग दक्षिणी भारत में बोली जाती थी तथा यह सातवाहन शासन काल की राष्ट्रभाषा थी। सातवाहनों के अभिलेख भी प्राकृत भाषा में ही लिखे ये हैं। सातवाहन नरेश स्वयं भी विद्वान तथा विद्वानों के आश्रयदाता थे। हाल नामक एक राजा ने 'गाथासप्तशती' नामक प्राकृत भाषा के श्रृंगार रस प्रधान गीतिकाव्य की रचना की थी। इसके अतिरिक्त हाल के दरबार में गुणाढ्य तथा शर्ववर्मन जैसे उच्च कोटि के विद्वान रहते थे। गुणाढ्य ने 'वृहत्कथा' नामक ग्रंथ की रचना की जो मूलत: पैचासी प्राकृत में लिखा गया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Satvahan Shasako Ki Rajkiya Bhasha Kya Thi