सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व कहां है?

(A) तमिलनाडु
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) केरल

Answer : तमिलनाडु

Explanation : सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व तमिलनाडु के कोयंबटूर से 88 किमी दूर है। यह एक बाघ अभयारण्य क्षेत्र है, जोकि जून, 2017 में घोषित किया गया था। इसके वन क्षेत्र में बाघों की संख्या 54 बताई गई है। बाघों के अलावा यह स्थान हाथी, गौर, काले हिरन, चार सींग वाले मृग, तेंदुए, लकड़बग्घे और जंगली कुत्ते के लिए लोकप्रिय है। यह नीलगिरि बायोस्फेयर रिजर्व का एक भाग है जोकि पश्चिमी और पूर्वी घाट का संरक्षित क्षेत्र है। यह चार अन्य क्षेत्रों; जैसे-बिलीगीरंगी स्वामी मन्दिर वन्यजीव अभ्यारण्य, सिगूर पठार, मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान और बाँदीपुर राष्ट्रीय उद्यान अभ्यारण्य के मध्य एक सम्पर्क क्षेत्र भी है। इसके अलावा यहां विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां भी पाई जाती है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Sathyamangalam Tiger Reserve Kaha Hai