सतत विकास का आधार क्या है?

(A) सामाजिक दृष्टिकोण
(B) आर्थिक दृष्टिकोण
(C) पर्यावरणीय दृष्टिकोण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question Asked : [MPPCS (Pre) 2015]

Answer : पर्यावरणीय दृष्टिकोण

सतत विकास की अवधारणा का प्रारंभ वर्ष 1962 में वैज्ञानिक रचेल कार्सन की पुस्तक 'साइलेंट स्प्रिंग' तथा वर्ष 1968 में जीव विज्ञान पॉल इरलिच की पुस्तक 'द पॉपुलेशन बम' से हुआ। लेकिन इस शब्द का वास्तविक रूप से विकास वर्ष 1987 में 'ब्रुंटलैंड आयोग' की रिपोर्ट 'हमारा साज्ञा भविष्य' (Our Common Future) के प्रकाशन के साथ हुआ। 'सतत विकास' संसाधनों के उपयोग का एक आदर्श मॉडल है जो यह बताता है कि आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरखित रखना है। इसका उद्देश्य है— वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखते हुए उसका इस प्रकार प्रयोग किया जाए कि प्राकृतिक संसाधनों का क्षरण न्यूनतम हो।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Satat Vikas Ka Aadhar Kya Hai