सर्वप्रथम किस मुगल शासक ने ब्रिटिश के विरुद्ध संघर्ष किया था?

(A) औरंगजेब
(B) शाहजहां
(C) बहादुरशाह जफर
(D) जहांगीर

Answer : औरंगजेब

Explanation : मुगल शासक औरंगजेब ने सर्वप्रथम ब्रिटिश के विरुद्ध संघर्ष किया था। औरंगजेब के समय में अंग्रेजों ने 1686 ई. में विद्रोह कर दिया, लेकिन इसने अंग्रेजों को हुगली क्षेत्र से बाहर खदेड़ दिया था। औरंगजेब (1658-1707 ई.) के समय तक मुगल सत्ता की स्थिति केंद्रीयकरण की थी। इसके समय में साम्राज्य के विभिन्न भागों में विद्रोह होने शुरू हो गए थे। इसने अपने शासन का आधार कुरान (शरीयत) को बनाया। औरंगजेब का लक्ष्य इस देश को दार-उल-हर्ब (काफिरों के देश) के स्थान पर दार-उल-इस्लाम (इस्लाम का देश ) बनाना था। इसे जिंदा-पीर व शाही दरवेश के रूप में भी जाना जाता है। इसने अपने सिक्कों पर कलमा खुदवाना, पारसी नववर्ष नौरोज का आयोजन, सार्वजनिक संगीत समारोहों, भाँग उत्पादन, शराब पीने तथा जुआ खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sarvapratham Kis Mughal Shasak Ne British Ke Viruddh Sangharsh Kiya Tha