सर्वाधिक नाटकों का रचयिता कौन है?

(A) ज्ञानदेव अग्निहोत्री
(B) लक्ष्मीनारायण लाल
(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(D) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

Question Asked : UGC-NET/JRF 2016 -IInd Paper

Answer : लक्ष्मीनारायण लाल

Explanation : सर्वाधिक नाटकों का रचयिता लक्ष्मीनारायण लाल है। उन्होंने 30 नाटकों तथा लगभग 100 एकांकी नाटकों की रचना की है। उनके अधिकांश नाटक प्रयोगधर्मी हैं। लक्ष्मीनारायण लाल ने ग्राम्य-जीवन, शहरी मध्यवर्ग, नर-नारी संबंध, मानवीय नियति, वर्तमान व्यवस्था और जन-जीवन की विभिन्न समस्याओं पर नाटक लिखे हैं। उनके कई कथानक पौराणिक हैं जिनका आधुनिकीकरण किया गया है। उन्होंने अनेक पाश्चात्य तथा भारतीय नाट्य परम्पराओं को अपने नाटकों में अपनाया है। कुल मिलाकर परिणाम व प्रयोग बाहुल्य की दृष्टि से लक्ष्मीनारायण लाल के नाटक सर्वोपरि हैं।
Tags : हिंदी साहित्य
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sarvadhik Natako Ka Rachayita Kaun Hai