सरस्वती पूजा 2020 में कब है?

(A) 30 जनवरी
(B) 21 फरवरी
(C) 06 जनवरी
(D) 12 दिसंबर

Answer : 30 जनवरी 2020

Explanation : सरस्वती पूजा 2020 में 30 जनवरी को है। सरस्वती ब्रह्मा की मानसपुत्री हैं जो विद्या की अधिष्ठात्री देवी मानी गई हैं। इनकी उपासना करने से मूर्ख भी विद्वान् बन सकता है। सरस्वती माँ के अन्य नामों में शारदा, शतरूपा, वीणावादिनी, वीणापाणि, वाग्देवी, वागेश्वरी, भारती आदि कई नामों से जाना जाता है। बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती की पूजा का विशेष दिन माना जाता है और मान्यता है कि जिस छात्र पर मां सरस्वती की कृपा हो उसकी बुद्धि बाकी छात्रों से अलग और बहुत ही प्रखर होती है। ऐसे छात्र को कोई भी विद्या आसानी से प्राप्त हो जाती है। खासतौर पर बसंत पंचमी में दिन यदि कोई छात्र मां सरस्वती की अराधना करे उनके मंत्र का जाप करें या कोई अन्य उपाय करें तो मां सरस्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
Tags : कब है
Related Questions
Web Title : Saraswati Puja Kab Hai