सराय नहर राय और मददहा संबंधित है?

(A) विन्ध्य क्षेत्र की नव—पाषाण संस्कृति से
(B) विन्ध्य क्षेत्र की मध्य—पाषाण संस्कृति से
(C) गंगा घाटी की मध्य-पाषाण संस्कृति से
(D) गंगा घाटी की नव—पाषाण संस्कृति से

Question Asked : [UPPCS (Pre) Spl. Opt. History 2007]

Answer : गंगा घाटी की मध्य-पाषाण संस्कृति से

सरायनाहर राय और महदहा गंगा घाटी की मध्य पाषाण संस्कृति से संबंधित है। इसमें से सराय नाहर राय प्रतापगढ़ जिले में स्थित है जिसकी खोज के सी ओझा ने की थी। यहां से 11 मानव समाधियां तथा 8 गर्त चूल्हे पाये गये हैं। यहां एक समाधि ऐसी है जिसमें एक साथ चार-चार मानवों को लिटाया गया है। 'महदहा' नामक मध्य पाषणिक स्थल स्थल भी प्रतापगढ़ जिले में स्थित है जिसकी खोज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग तथा पट्टी तहसील के तत्कालीन परगनधिकारी लाल बिहारी पाण्डेय के सौजन्य से हुई थी। यहां से भी मानव समाधियां प्राप्त हुई हैं यहां से मानव समाधियों के अतिरिक्त पशुओं की अधजली हड्डियां, श्रृंग आदि भी प्राप्त हुई है जिसके कारण इसे वध-स्थल कहा गया है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sarai Nahar Rai Aur Mahadaha Sambandhit Hai