सफेद रंग किसका प्रतीक होता है?

(A) पवित्रता और शांति
(B) एश्वर्य और वीरता
(C) त्याग और तपस्या
(D) क्रोध और संघर्ष

Answer : पवित्रता, शुद्धता, विद्या और शांति का प्रतीक

Explanation : सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है। इसके अलावा यह पवित्रता, एकता, शुद्धता, विद्या, सत्यता और उज्ज्वलता के प्रतीक भी सफेद रंग ही होता है। इसलिए भारत के राष्ट्रीय झंडे में भी सफेद रंग का प्रयोग किया गया है। बेरंग समझा जाने वाला श्वेत रंग दरअसल सात रंगों का मिश्रण है जो हमें सांसारिक संकुचित भावना से ऊपर उठाता है और पवित्रता की ओर अग्रसर करता है। जिससे हमें चंद्ममा जैसी शीतलता प्रदान होती है। इस रंग को पूजा वाले कमरे में इस्तेमाल करने से मन में निर्मलता और शीतलता दोनों आती है।
Tags : सफेद रंग
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Saphed Rang Kiska Pratik Hota Hai