सन्यासी विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1440 ई.
(B) 1550 ई.
(C) 1770 ई.
(D) 1660 ई.

Answer : 1770 ई.

सन्यासी विद्रोह 1770 ई. में हुआ था। बंगाल में पड़े भीषण अकाल ने इस प्रांत को अराजकता एवं कष्टों से ग्रस्त कर दिया दूसरी ओर तीर्थस्थलों की यात्रा पर लगे प्रतिबंध ने संन्यासियों को इतना क्षुब्ध कर दिया कि वे विद्रोह पर उतर आए। इस विद्रोह में अधिकांश लोग शं​कराचार्य के अनुयायी नागा संन्यासी थे। इन सशस्त्र संन्यासियों ने जनता के साथ मिलकर अंग्रेज कोठियों को लूटा तथा सरकारी खजाने पर धावा बोला। वारेन हेस्टिंब्स ने लंबे सैन्य अभियान के पश्चात् इस विद्रोह को दबाया। इस विद्रोह का उल्लेख बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित उपन्यास आनन्द मठ में किया गया है।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sanyasi Vidroh Kab Hua Tha