संगीत नाटक अकादमी की स्थापना कब हुई?

(A) 5 अगस्त 1957
(B) 31 मई, 1953
(C) 15 सितंबर 1954
(D) 5 अगस्त 1954

Answer : 31 मई, 1953

संगीत नाटक अकादमी की स्थापना 31 मई, 1953 में हुई। यह संगीत, नृत्य और नाटकों का राष्ट्रीय संस्थान है। इसका लक्ष्य राज्यों और स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से प्रदर्शन कलाओं को प्रोत्साहनल देना है। अकादमी योग्य कलाकाओं को नि:शुल्क नाट्य प्रदर्शन के जरिए आम जनता में संगीत, नृत्य और नाटकों के प्रति रुझान बढ़ाने के अलावा, भारतीय प्रदर्शन कलाओं के उन्नयन के लिए विचारों और तौर-तरीकों के वि​निमय संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करती है।

अकादमी पुरस्कार, सक्रिय प्रदर्शन कलाकाओं के दिया जाने वाला सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान है। अकादमी फैलोशिप भी प्रदान करती है। उनकी संख्या 30 जीवित कलाकारों तक सीमित है। फैलोशिप और पुरस्कार में रु 50,000 एक दुशाला और ताम्रपत्र दिए जाते हैं।
नई दिल्ली के '​रविन्द्र भवन' में अकादमी की वाद्ययंत्र दीर्घा है, जिसमें 200 से अधिक वाद्ययंत्र प्रदर्शन के लिए रखे गए हैं।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sangeet Natak Akademi Ki Sthapana Kab Hui